Ambedkar Nagar News: बारिश थमी, पर मुसीबत अब भी बरकरार

Vishal
4 Min Read

अंबेडकरनगर। बारिश तो थम गई, लेकिन कई क्षेत्रोंं मेंं अभी भी आफत की स्थिति है। सोमवार को परिसर में जलभराव से स्कूलों तक को बंद करना पड़ा। कई विद्यालयों में छात्र-छात्राएं पानी से होकर जाने को विवश हुए। उधर आलापुर तहसील क्षेत्र के प्रसाद कुर्मी का पूरा गांव में नाव चलने की स्थिति बनी है। ऐसे में बारिश रुकने के बाद भी आम लोगों और छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों से पानी की निकासी तय कराने के लिए संबंधित ग्राम प्रधानों से प्राथमिकता पूर्वक व्यवस्था करने को कहा है। इसके लिए पंचायत राज विभाग की मदद ली जा रही है।

नाव से होकर स्कूल पहुंचे बच्चे
तहसील क्षेत्र आलापुर के अराजी देवारा ग्राम पंचायत के प्रसाद कुर्मी का पूरा संपर्क मार्ग बारिश के पानी से पूरी तरह डूब गया है। लगभग घुटने तक पानी भरा होने से छात्र-छात्राओं समेत ग्रामीणों को आवागमन में मुश्किलें हुईं। इसे देखते हुए नाव का संचालन शुरू किया गया। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि आवागमन सुचारु करने के लिए नाव का संचालन किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता मित्रसेन ने कहा कि जब तक संबंधित मार्ग पर पुल का निर्माण नहीं होगा तब तक इस प्रकार की समस्या बनी रहेगी।

विद्यालय में भरा पानी, किया गया बंद
तीन दिन तक हुई बारिश से प्राथमिक विद्यालय बिलारी परिसर में और उसके चारों तरफ पानी भरा हुआ है। सोमवार को बारिश थमने के बाद भी स्कूल बंद कर दिया गया। प्रधानाध्यापिका किरन ने कहा कि स्कूल में 47 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। स्कूल तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। एक बाग से होकर छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवागमन करना पड़ता है। परिसर में पानी भरा होने के चलते सोमवार को स्कूल बंद करना पड़ा। जिम्मेदारों को जानकारी दे दी गई।

पानी से होकर किसी तरह पहुंचे बच्चे
विकास खंड भियांव के हाफिजपुर स्थित कंपोजिट स्कूल परिसर में भी बारिश का पानी भरा रहा। पानी से होकर बच्चों को कक्षा तक पहुंचना पड़ा। जलभराव व कीचड़ के चलते शिक्षक छात्र-छात्राओं को सुरक्षित कक्ष के अंदर तक पहुंचाते हुए दिखे। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव ने बताया कि स्कूल में 281 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। स्कूल के किनारे तालाब है। इसके चलते भी जलभराव की समस्या बनी रहती है। सोमवार को लगभग 155 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कस्तूरबा व परिषदीय स्कूल रहे बंद
शिक्षा क्षेत्र कटेहरी के तिवारीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में पानी भरा होने के चलते सोमवार को शिक्षण कार्य नहीं हुआ। कुछ छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे, लेकिन परिसर में पानी भरा होने के चलते उन्हें वापस घर भेज दिया गया। प्रधानाध्यापक परमानंद सिंह ने बताया कि स्कूल में 53 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। सोमवार को परिसर में जलभराव होने से स्कूल बंद करना पड़ा। इस संबंध में जिम्मेदारों को जानकारी दे दी गई है। तिवारीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल परिसर व आसपास क्षेत्र में बारिश का पानी भरा होने के चलते विद्यालय नहीं खुला। बीते दिनों ही जलभराव होने के चलते छात्रावास में मौजूद छात्राओं को सुरक्षित घर भेज दिया गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *