अम्बेडकरनगर/जौनपुरः अकबरपुर कोतवाली के अरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चांदपुर भटपुरा नहर में पुलिया के नीचे मंगलवार को 17 वर्षीय अज्ञात किशोर का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान जनपद जौनपुर के थाना सराय ख्वाजा स्थित ग्राम अतरौरा पोस्ट पोटरिया निवासी 17 वर्षीय आदर्श सिंह पुत्र अरुणेश प्रताप सिंह पौत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजू के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार गत 28 सितंबर की शाम लगभग 05 बजे आदर्श के मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वो “यस सर, मैं आ रहा हूँ” बोल कर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा परंतु उसका मैसेज आया कि “मम्मी कुछ लोग मुझे किडनैप कर लिए है और मेरा मोबाइल भी ले लिए थे और पता नही कहाँ ले जा रहे हैं, किसी तरह मैसेज कर रहा हूँ। मम्मी प्लीज बचा लो नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे
उक्त मैसेज पाकर परिजन तत्काल सराय ख्वाजा थाना पर पहुंचे जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के सहारे जांच व तलाश शुरू किया तो अम्बेडकर नगर और फिर आज़मगढ़ में दिखाई दिया। जौनपुर पुलिस किशोर की तलाश कर ही रही थी कि 01 अक्टूबर को अम्बेडकर नगर जनपद की कोतवाली अकबरपुर के अरिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भटपुरा में नहर की पुलिया के नीचे से आदर्श सिंह का शव बरामद हुआ। चर्चा है कि आदर्श सिंह इंटर मीडिएट की पढाई के साथ साथ किसी प्राइवेट कंपनी में काम भी करता था। एक तरफ जौनपुर पुलिस व अम्बेडकर नगर पुलिस घटना की जांच कर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है